उप्र में धर्म की आड में बडा माफिया सक्रिय: अमित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

उप्र में धर्म की आड में बडा माफिया सक्रिय: अमित

अखनूर बस हादसे पर भाकपा ने जताया दुख

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भाकपा जिला सचिव का अमित यादव ने अखनूर बस हादसे पर गहरा दुख जताया है। कहा कि अब तक दो बच्चों समेत दो दर्जन लोगों की मौत हुयी है। लगभग छह दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार को भाकपा जिला सचिव का अमित यादव ने हाथरस, अलीगढ़, मथुरा व भरतपुर के सभी मृतक श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनायें जताते हुए उप्र व राजस्थान सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिजनों व घायलों को समुचित आर्थिक मदद दें। भाकपा दर्दनाक हादसे पर उप्र सरकार को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए जारी प्रेस बयान में कहा कि उप्र परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन की लापरवाही हर दिन उजागर हो गई है। उप्र में धर्म की आड़ में बड़ा माफिया काम कर रहा है, जो लोगों को बरगला कर विभिन्न तीर्थस्थलों में ले जाता है। पहाड़ के तीर्थस्थल भी शामिल हैं। माफिया खटारा बसें हायर करता है। बस की क्षमता से

का अमित यादव।

दोगुने मुसाफिर ले जाता है। पहाड़ी मार्गों पर मैदान के ड्राइवरों से बस चलवाते हैं। ओवरलोडिंग, बस की जर्जरता व ड्राइवर की अक्षमता से जानलेवा हादसे होते हैं। तमाम परिवार समूल नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाये कि ओवरलोड बस उप्र सीमा से कैसे पार हो गयी। पुलिस क्या करती रही। परिवहन विभाग ने मौके पर तसदीक किया कि जितनी सवारियों का परमिट जारी हुआ है, क्या उतनी सवारियां बस में है या नहीं। सवारियों की फर्जी सूची पर बस को परमिट दिया जाता है। हर स्तर पर सरकारी कर्मियों की जेब गर्म कर माफिया बस को निकाल ले जाते हंै। प्रदेश में आये दिन हादसे हो रहे हैं। सत्ता पर बैठे लोग औरंगजेब, मस्जिद व पाकिस्तान की रट लगाकर कर्तव्य से बच रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages