पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन पर हुआ भंडारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 12, 2024

पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन पर हुआ भंडारा

फतेहपुर, मो. शमशाद । रिदिमा पॉलीक्लीनिक एंड आर्था स्पाइन सेंटर का उद्घाटन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना व हवन के बीच किया गया। साथ ही भंडारे का आयोजन जिसमे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को शहर के बुलेट चौराहा स्थित रिदिमा पॉलीक्लीनिक एंड आर्था स्पाइन सेंटर का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचारणो के बीच हवन पूजन के साथ किया गया। संचालक डॉ आदित्य बाजपेई ने बताया कि पॉलीक्लीनिक में ओपीडी एक्सरे पैथालॉजी प्लास्टर आदि की सुविधा उपलब्ध है। हड्डी रोग से संबंधित सभी तरह के इलाज एवं प्लास्टर, बच्चों में जन्मजात विकलांगता

पालीक्लीनिक का फीता काटती बच्ची।

संबंधी इलाज एवं गठिया की बीमारी के दर्द रहित इलाज इंजेक्शन के माध्यम से इलाज किया जाता है। बताया कि जनपद में विभिन्न रोगों से पीड़ित ऐसे रोगी जो इलाज के लिये बड़े शहरों में जाने में सक्षम नही है। रोगियों की समस्याओं को देखते हुए बड़े शहरों में विभिन्न रोगो के विशेषज्ञ नामी चिकित्सको की पॉलीक्लीनिक में शीघ्र ही विज़िट की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। उद्घाटन के पश्चात नवरात्रि के अंतिम दिन दशहरा पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी सँख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राजदीप बाजपेई, डॉ प्रखर श्रीवस्तव, श्याम तिवारी, डॉ आशुतोष बाजपेयी, सतीश, अंकित, हेमराज, हिमांशु पांडेय आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages