उप चुनाव में राहत ने 489 वोट से मारी बाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 10, 2024

उप चुनाव में राहत ने 489 वोट से मारी बाजी

निकाय उपचुनाव में वार्ड नंबर 32 से निर्वाचित हुए मरहूम सभासद के पति

निकटतम प्रतिद्वंदी चिक्कन को मिले 342 वोट

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर नगर पालिका के वार्ड नंबर 32 से सभासद नाएला खातून की मौत के बाद हुए उप चुनाव में सपा समर्थित मोहम्मद एजाज उर्फ राहत ने विजय हासिल की। मरहूम सभासद 489 मत के अंतर से निर्वाचित निकाय सदन के सदस्य की पत्नी थी। इस चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी भी किस्मत आजमाने को उतारे लेकिन वह दहाई के आंकड़े में ही समिट कर रहे गए।सदर नगर पालिका के पनी वार्ड की निर्वाचित सभासद नाएला खातून की 13 मई को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनकी मौत से यह सीट रिक्त हो गई थी। आठ जुलाई को उपचुनाव कराया गया। इस चुनाव में राहत समेत छह उम्मीदवार थे। निर्वाचन अधिकारी अजय बाबू गुप्ता की निगहबानी में हुए इस चुनाव में 1317 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें राहत 831 मत पाकर चुनाव जीत गए। नफीस उर्फ चिकन 342 मत के साथ दूसरे नंबर पर रहे जबकि भाजपा समर्थित राजेश उर्फ रावण 96 मत पर सिमट गए। मो. वसीम 37, सैय्यद मो. माहीन 0, विजय 0 और नोट ने 3 मत बटोरे। जबकि आठ मत अनवैलिड हो गए। सैयद मोहम्मद माहीम व विजय के लिए यह चुनाव काफी सबक देने वाला रहा। जिन्हें एक भी मत हासिल नहीं हुआ। निर्वाचन अधिकारी अजय बाबू गुप्ता ने प्रस्तावक मेराज को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। मतगणना को लेकर नई तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहे। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, सपा जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, जगदीश उर्फ जालिम सिंह, नफीस उद्दीन, मो. रेहान, सदफ रेहान एडवोकेट, सुनील उमराव, जैद अहमद, सऊद अहमद, अरूण यादव, शकील गोल्डी, सुहैल अहमद हेमू, फूल सिंह मौर्या, धीरेंद्र कुमार मौर्या टीटू, अरूण यादव भी मौजूद रहे। 

नगर पालिका अध्यक्ष के साथ प्रत्याशी समर्थक।

अपने ही वोट को तरसे दो प्रत्याशी

फतेहपुर। पनी वार्ड के सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें दिवंगत सभासद के पति मो. एजाज उर्फ राहत, नसीम उर्फ चिक्कन, राकेश उर्फ रावण, मो. वसीम, सैय्यद मो. माहीन व विजय शामिल हैं। इस चुनाव में रोमांचक बात यह रही कि दो प्रत्याशी अपने ही वोट के लिए तरस गए। सैय्यद मो. माहीन व विजय ने अपने आप पर ही भरोसा नहीं जताया और स्वयं का वोट भी दूसरे प्रत्याशी को दे दिया। जिससे इन दोनों प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को तीन मत मिले और नोटा दोनों प्रत्याशियों से जीत गया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages