रैली निकालकर संचारी रोग नियंत्रण के लिए किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

रैली निकालकर संचारी रोग नियंत्रण के लिए किया जागरूक

आशाओं व स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर लोगों को दी जानकारी

डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार से बचाव पर बताया

बांदा, के एस दुबे । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार को कई स्थानों पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान डेंगू फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग से बचाव के लिए ग्रामीणों केा जागरूक किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता पर जोर दिया गया। तहसील पैलानी क्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव में सीएचओ मीनू प्रजापति के नेतृत्व में आशा कार्यकत्रियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने डेंगू फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग से बचाव के लिए हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों के लक्षणों व उसके उपचार के संबंध में गली-

गांव में जागरूकता रैली निकालतीं आशाएं व अन्य

गली लोगों को जाकर नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। घरों के आसपास साफ सफाई रखने जाने पर जोर दिया गया। मच्छर से बचने के लिए पूरी बांह वाली शर्ट और पैंट पहने जाने, स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने, इसे बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान के साथ-साथ टीका लगवाए जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एएनएम शिवकांती अवस्थी, ममता चौरसिया, आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डाक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी, फार्मासिस्ट रामकृष्ण उपाध्याय, आंगनबाड़ी शशि पांडे, सुधा सिंह, बिट्टन चमेली, आशा बहू आशा यादव, मिथिला, सीता, सुरेखा, गीता, अनीता, तुलसा के साथ-साथ स्वयंसेवी राजेंद्र यादव और पूरन वर्मा आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages