डीएम से भेंटकर भाकियू ने उठाई समस्यायें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

डीएम से भेंटकर भाकियू ने उठाई समस्यायें

सीडीओ ने नहीं किये वायदे पूरे, डीएचओ नहीं आती कार्यालय

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अगुवाई में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी शिवशरणअप्पा जीएन से भेंटकर  किसानों की ओर से अभिनन्दन करते हुए किसान समस्याओं पर चर्चा की। बुधवार को जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने डीएम से कहा कि किसान दिवस पर सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में कहा था कि एक जुलाई तक जिले की सभी गौशालायें शुरू हो जायेंगी। अभी तक गौशाला में जानवर संरक्षित नहीं हुए। किसान धान की बेड की तैयारी में हैं। दलहन-तिलहन की फसलों का समय निकलने तक जानवरों को संरक्षित कराने में जिला प्रशासन विफल रहता है। किसानों की लागत नहीं निकल पाती। धान, ज्वार, अरहर, तिल, सांवा, काकुन आदि फसलों का सही उत्पादन किसान को नहीं मिल पाता। सीडीओ के किसानों से किये वायदे पूरा नहीं हुआ। सीडीओ का फरमान हवा-हवाई हो गया। किसान जानवरों को लेकर भारी चिंता में है कि फसल बच पाएगी या नही। किसानों की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल जिला

 डीएम को ज्ञापन देते भाकियू।

उद्यान अधिकारी कार्यालय गया। किसानों ने बताया कि जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय नहीं आती। आवास से ही कार्य करती हैं। किसान समस्याओं को लेकर लिपिकों के चक्कर लगाते हैं। किसान जसवंत चैहान ने कहा कि एक साल से फाइल जमा हैं, अभी तक सिंचाई को पाइप नहीं मिले। किसान को बार-बार गुमराह किया जा रहा है। जून के पहले सप्ताह में विभाग को प्याज का बीज मिल गया है। अभी तक किसानों को बांटे नहीं गये। जबकि प्याज की बेड लगाने का समय चल रहा है। जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय से प्रतिनिधि मंडल ने सम्पर्क करना चाहा, फोन नहीं उठा। कुछ किसानों ने बताया कि जिला उद्यान अधिकारी के पति आते हैं। ऑफिस मनमानी ढंग से चला रहे हैं। अक्सर ऑफिस से नदारद रहने वाली जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय की जल्द पोल खोलेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री अरुण कुमार पांडेय, सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, विनय त्रिपाठी, नीलकंठ द्विवेदी, नरेश सिंह, जसवंत सिंह चैहान, विजय त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages