150 करोड़ की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

150 करोड़ की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

काफी समय से चल रहा था फरार, प्रयागराज एसटीएफ को मिली सफलता 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस ने डेढ़ सौ करोड़ की ठगी करने वाले नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस और प्रयागराज एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 150 करोड़ रुपये का गबन करने वाले और 25000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त राजेश मौर्या को कर्मेपुर मोड़, सुल्तानपुर घोष थाना से गिरफ्तार किया गया है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के रहने वाले राजेश मौर्य ने चिटफंड कंपनियों के माध्यम से लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच दिया था और करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये आसपास कई जनपदों से इकट्ठा करके अचानक रफू चक्कर हो गया। एसपी ने बताया कि राजेश मौर्य मध्य प्रदेश के इंदौर महानगर के नेहरू नगर में राजा सिंह के नाम से रहता था।

पत्रकारों से बातचीत करते एसपी एवं पीछे टीम की गिरफ्त में नटवरलाल।

उसने अपना हुलिया बदल रखा था। वह सरदार के भेष में रहा करता था, जिससे लोग उसकी पहचान न कर पाए। राजेश मौर्या ने साल 2007 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मार्केटिंग का काम किया और बाद में एनजीओ के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी के जरिए फंसाया। उसने आरकेएम शिक्षण संस्थान नामक एनजीओ रजिस्टर करवा कर लोगों को दो-गुना लाभ का लालच देकर करोड़ों रुपये इकट्ठा किए। उसकी धोखाधड़ी की कहानी उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी फैली हुई थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजेश मौर्या ने फर्जी दस्तावेजों और रसीदों के माध्यम से लोगों को गुमराह किया और उनसे पैसा हड़प लिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और वह लगातार वेश बदलकर अपने ठिकाने बदलता रहता था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages