राज्यमंत्री ने निजी शीतगृहों का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

राज्यमंत्री ने निजी शीतगृहों का किया निरीक्षण

तीव्र गति से निकासी कराने के दिए निर्देश 

फतेहपुर, मो. शमशाद । उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उ०प्र० के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद में स्थापित निजी शीतगृहों मे० दुर्गा एंड संस एम्पायर प्राइवेट लिमिटेड अहमदपुर, मे० रस्तोगी आईस एंड कोल्ड स्टोरेज माहपुर पक्का तालाब, मे० फतेहपुर कोल्ड स्टोरेज अल्लीपुर जीटी रोड एवं मे० रामरजी आइस एंड कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड सौंरा मलवां का औचक निरीक्षण किया। 

निजी शीतगृह का निरीक्षण करते राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह।

निरीक्षण में राज्यमंत्री ने शीतगृह स्वामी व प्रबंधकों को कृषकों को प्रेरित करते हुए तीव्र गति से निकासी कराये जाने, जिन शीतगृहों में गत वर्ष के सापेक्ष कम निकासी की गयी है, उक्त शीतगृहों को नोटिस जारी करते हुए तीव्र गति से निकासी करने, शीतगृहों में स्थापित सुरक्षा संयत्रों के ट्रायल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी डा. रमेश पाठक को निर्देश दिए कि जनपद के कृषकों को ट्रॉन्सपोर्ट में अनुदान से आच्छादित कराएं एवं सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना शीतगृहों में कराई जाए। इस अवसर पर उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज के निदेशक कृष्ण मोहन चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक, स०उ०नि०/शीतगृह प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवं शीतगृह स्वामी उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages