सीडीओ ने सीएम अभ्युदय योजना की निःशुल्क कोचिंग का किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

सीडीओ ने सीएम अभ्युदय योजना की निःशुल्क कोचिंग का किया शुभारंभ

पंजीकृत 329 प्रतियोगी अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग के सत्र 2024-25 की कक्षाओं का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि समय से कक्षाओं में प्रतिभाग करें। विषय-विशेषज्ञों द्वारा जो भी पाठ्यक्रम पढ़ाया जाए उसे पूरे मनोयोग से पढ़े ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में आप लोगों का चयन हो। श्वेता सिंह डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु व रोहन तिवारी चयनित आईएफएस द्वारा भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के भी उत्तर दिये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने छात्रों

निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ कार्यक्रम में मंचासीन सीडीओ व अन्य।

को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव बताया कि सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से हर गरीब, पिछड़े एवं दूरस्त अंचलों में निवास कर रहे प्रतियोगियों को एक व्यापक प्लेटफार्म प्रदान कर रही है। जनपद के छात्रों को तैयारी के लिए किसी भी प्रकार के संसाधनों का अभाव नहीं होने दिया जायेगा। छात्रों को कोचिंग के साथ ही निःशुल्क पुस्तकालय का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। सभी प्रतियोगी छात्र पूरी ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और तैयारी करें। विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जायेगा। सभी छात्र मेहनत करे व सफल होकर के अपने परिवार एवं जनपद का नाम रोशन करें। योजना के अंतर्गत पंजीकृत 329 प्रतियोगी अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्वेता सिंह डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु, रोहन तिवारी चयनित आईएफएस एवं कोचिंग के प्रभारी व अध्यापक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages