कोतवाल ने ताजियादरों व डीजे संचालकों के साथ की बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 9, 2024

कोतवाल ने ताजियादरों व डीजे संचालकों के साथ की बैठक

जुलूस में अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने ताजियादारों व डीजे संचालकों के साथ बैठक की। मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूसों व दसवीं के दिन होने वाले विशेष कार्यक्रम के लिए प्रशासन की गाइडलाइन बताई। उन्होने कहा कि जुलूस में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान कस्बा इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक ने डीजे संचालकों को भी बुलाकर आने वाले पर्वों में बिना परमीशन लिए डीजे न बजाने व साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही डीजे बजाने की चेतावनी दी। बैठक में मौजूद व्यापार

ताजियादारों व डीजे संचालकों के साथ बैठक करते कोतवाल।

मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद शुक्ला ने कहा कि हमेशा की तरह आने वाले पर्वों को भी नगर में आपसी भाईचारे एवं प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाए जाने में संगठन तहसील प्रशासन का सहयोग करेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, राईन अखाड़े के उस्ताद नजर मोहम्मद ऊर्फ पुच्ची पहलवान, फारूकी अखाड़े के उस्ताद मुन्ना, लाल, व्यापार मंडल खागा के महामंत्री अतुल साहू, समाजसेवी व टेसाही बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि संजीत सिंह, अनवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages