व्यवस्था में कोढ की भांति जमे हैं लिपिक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 7, 2024

व्यवस्था में कोढ की भांति जमे हैं लिपिक

तबादले के बाद भी नहीं हो रहे कार्यमुक्त

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आकांक्षी जिले में नीति आयोग के निर्देशों का कहीं भी पालन नहीं हो रहा। चकबन्दी विभाग के अपर आयुक्त अनुराग पटेल ने तीस जून 2024 को जिले में कलेक्टेªट में कार्यरत लवलेश कुमार व भरतलाल का तबादला कर दिया है। अभी तक इन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया। रविवार को चकबन्दी विभाग में कार्यरत लवलेश कुमार व भरतलाल का तबादला तीस जून को अपर आयुक्त चकबन्दी अनुराग पटेल ने बांदा व महोबा किया था। ये दोनों कर्मचारी कलेक्टेªट में लम्बे अरसे से कार्यरत हैं। इन्हें अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया गया, जबकि नीति आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी कर्मचारी को तीन वर्ष से ज्यादा समय तक तैनात न किया जाये।


इसके बाद भी कलेक्टेªट में सात से दस साल तक लिपिक लगातार कार्य कर रहे हैं। इनके पटल तक नहीं बदले गये। जिले की व्यवस्था में ये लिपिक कोढ हैं। अफसरों की दलाली से लेकर घूस की रकम पहुंचाने का कार्य यही लिपिक कर रहे हैं। इन लिपिकों के नीति आयोग के अनुसार तबादला न करने से भाजपा को लोकसभा चुनाव में तगडी पराजय मिली है। ये लिपिक भ्रष्टाचार की जड हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages