एडीएम के आश्वासन पर छात्रों का आंदोलन स्थगित, 18 सितंबर तक मोहलत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 14, 2024

एडीएम के आश्वासन पर छात्रों का आंदोलन स्थगित, 18 सितंबर तक मोहलत

मोहलत में सीटें न बढ़ाई गईं तो छात्रों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाए जाने की मांग कर रहे छात्र

बांदा, के एस दुबे । अपर जिलाधिकारी के आश्वासन पर पिछले एक पखवारे से सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा आंदोलन स्थगित कर दिया गया। 18 सितंबर तक एडीएम ने मोहलत मांगी है। छात्र-छात्राओं ने एडीएम के आश्वासन का मान रखा और आंदोलन स्थगित कर दिया। छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अगर मोहलत के समय में सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो छात्र आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। आंदोलन के क्रम में पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ताली और थाली बजाकर कुलपति को नींद से जगाने का प्रयास किया। छात्र हंगामा कर रही रहे थे कि अपर जिलाधिकारी महाविद्यालय पहुंचे और छात्र नेताओं समेत कालेज प्राचार्य को कक्ष में बुलाकर बातचीत की। छात्रों के पक्ष में सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ भी महाविद्यालय पहुंचे। बातचीत के दौरान छात्र नेता लव सिन्हा और शैलेंद्र वर्मा ने सीट बढ़ोत्तरी और महिला छात्रावास जल्द खुलवाने की मांग की। इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। अपर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन

प्रदर्शन के दौरान जेएन महाविद्यालय के छात्र।

किया कि उन्हें 18 सितंबर तक का समय दें। इस दौरान वह स्वयं कुलपति से बात करेंगे, ताकि जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं की सीट बढ़ोत्तरी आदि मांग पूरी हो सके। छात्र नेताओं ने अपर जिलाधिकारी की बात मानते हुए उन्हें 18 सितंबर तक का समय दिया। चेतावनी दी कि अगर सीट नहीं बढ़ाई जाती तो आमरण अनशन में बैठने के लिए बात बाध्य होंगे। वहीं महाविद्यालय के प्रशासक अपर जिलाधिकारी ने कॉलेज प्रशासन और छात्र नेताओं, छात्राओं से आपसी संबंध सही रखने को कहा, ताकि महाविद्यालय का विकास दोगुनी रफ्तार से हो सके। छात्राएं और छात्र नेता जल जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद से मिले और सीट बढ़ोत्तरी की मांग की। इस संबंध में ज्ञापन भी राज्यमंत्री को सौंपा। राज्यमंत्री ने जल्द ही सीट बढ़ोत्तरी का आश्वासन छात्र-छात्राओं को दिया। इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छात्र नेता लव सिन्हा, उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष यशराज गुप्ता, युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता, बाबूराम निषाद, शशांक पटेल, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल, शिव शुक्ला, रचित गोस्वामी, जय सिंह, मनीष कुमार, पियूष शिवहरे, राम सुशील यादव, काजल, सुधा,सचिन कुमार आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages