लगातार की जाए गश्त, अपराधियों पर रखें पैनी निगाह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 14, 2024

लगातार की जाए गश्त, अपराधियों पर रखें पैनी निगाह

एएसपी ने बबेरू व कमासिन थाने का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शुक्रवार की रात बबेरू कोतवाली और कमासिन थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना अभिलेखों एवं रजिस्टरों का अवलोकन कर उन्हे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के ग्राफ के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देशित किया गया कि ऐसे हॉटस्पॉट को चिन्हित करें जहां रात्रि के समय आपराधिक घटनाएं अधिक होती हैं। ऐसे स्थानों पर पुलिस निरंतर भ्रमणशील रहे। अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा कि वांछित व्यक्तियों की शीघ्र

निरीक्षण के दौरान एएसपी शिवराज।

गिरफ्तारी की जाए। साथ ही लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। लम्बित प्रार्थना पत्रों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही निर्देशित किया गया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक निस्तारण का प्रयास किया जाए। इस दौरान गणेश प्रतिमा विसर्जन व्यवस्था की भी समीक्षा की गई तथा बारावफात पर्व को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages