सिमौनीधाम भंडारा और मेला स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप ने गुरुवार को मौनी बाबा मेला के आयोजन को लेकर मेला स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया जाए। इसमें लापरवाही किसी दशा में नहीं होनी चाहिए। मालुम हो कि सिमौनीधाम में 15 से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन होता है। इस दौरान मेला और प्रदर्शनी भी आयोजित होती हैं। खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होती हैं। डीएम ने सिमौनीधाम स्थल का निरीक्षण किया। विद्युत विभाग के अधिकारियोें को विद्युत लाइन व तार ठीक करने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़कों की मरम्मत कराये जाने तथा सिमौनी मेला स्थल से सुमेरपुर मार्ग के चैड़ीकरण की कार्यवाही कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने मेला स्थल में झाडियों की साफ-सफाई व परिसर की रंगाई पुताई का कार्य भी शुरू कराये जाने और हैण्डपम्पों को ठीक कराये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को
सिमौनीधाम मेले का निरीक्षण करते डीएम नगेंद्र प्रताप। |
दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को मेले में लगने वाले बैरिकेटिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने मेला स्थल पर समतलीकरण का कार्य एवं अस्थायी लाइटों की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर से कराये जाने के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। उन्होंने रामलीला स्थल का निरीक्षण करते हुए शौचालयों की सफाई तथा पर्यटन भवन की साफ-सफाई व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला के दौरान चिकित्सा कैम्प लगाये जाने तथा परिवहन व्यवस्था के लिए बसों का संचालन की व्यवस्था भी कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को जो कार्य दिये गये हैं, उन्हें समय से शुरू करके मेला प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी बबेरू, खण्ड विकास अधिकारी तिन्दवारी, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment