व्यापार संघ पदाधिकारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने फिर हटवाया अतिक्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 13, 2024

व्यापार संघ पदाधिकारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने फिर हटवाया अतिक्रमण

पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई, लेकिन फिर से काबिज हो गए थे दुकानदार

त्योहारों और आगामी नवरात्र पर्व के मद्देनजर भी सक्रिय है प्रशासन

बांदा, के एस दुबे । व्यापार संघ पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ महेश्वरी देवी चौराहे से छावनी चौराहा और बलखंडीनाका तक का अतिक्रमण हटवाया। पूर्व में भी अभियान चलाया गया था, लेकिन दुकानदारों की ओर से फिर से अतिक्रमण कर लेने की वजह से शुक्रवार को फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। त्योहारों के साथ ही आगामी नवरात्र पर्व के मद्देनजर भी जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद अतिक्रमण की बेल फलफूल रही है। कई बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के जाते ही अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो जाते हैं। ऐसे में आवागमन के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ महेश्वरी देवी से छावनी चौराहा व बलखंडी नाका तक नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। पूर्व में भी यह

बाजार में अतिक्रमण हटवाते व्यापारी व सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला

अभियान नगर में स्टेट द्वारा चलाया गया था उसके बावजूद भी दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लेने के कारण फिर से व्यापार संघ के पदाधिकारी को बुलाकर अतिमक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर में व्यापार संघ पदाधिकारियों ने सभी दुकानों का भ्रमण किया। ज्यादातर दुकानदार अअपनी सामग्री का प्रदर्शन करने के लिए सड़क तक सामान फैला रखा था। उसे तत्काल वहां से हटवाया गया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि अब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान व्यापार संघ के पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, संजीव सेठ, महेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, अनमोल जड़िया, दिलीप जैन, फरीद खान व अन्य लोग शामिल रहे। सभी पदाधिकारी भी अपने दुकानदार बंधुओ से अनुरोध किया कि दोबारा अतिक्रमण करने पर व्यापार संगठन की ओर से सहयोग प्रदान नहीं किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages