हर महीने की एकादशी को बड़े धूमधाम से निकल जाती है शोभायात्रा
बांदा, के एस दुबे । खाटू श्याम सेवा मंडल द्वारा प्रतिमाह एकादशी पैदल निशान यात्रा निकाली जाती है। अबकी बार भी शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में भारी संख्या में खाटू श्याम भक्तगण शामिल रहे। यात्रा का जगह जगह भब्य स्वागत जलपान की व्यवस्था भक्तों द्वारा की गयी और यात्रा में खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष मोंटू गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा लगातार 17वी यात्रा निकली गयी। सिर्फ हिंदू समाज एकजुट करने का आवाहन किया गया और उन्होंने आगे बताया कि खाटू श्याम सेवा मंडल भक्त बाबा को निशान चढ़ा कर अपनी अपनी मनोकामना को पूरी करने की कामना की। खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष मोंटू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कलयुग की मीरा कुमारी जिनका नाम आरती टॉक जो बाबा को प्रतिदिन विगत 5 वर्षों बाबा श्याम को निशान चढ़ती हैं। उनकी मृत्यु कार एक्सीडेंट में निशान चढ़ाते समय हो गई,
निशान यात्रा निकालते खाटू श्याम भक्त |
जिनकी आज श्रद्धांजलि मंदिर में दी गई। बाबा उनको चरणों में स्थान दें। आप लोगो बहुत स्नेह प्यार मिला बाबा सभी भक्तो सदैव आशीर्वाद बनाए रखें। इस यात्रा में महिलाएं बच्चे भी शामिल होते हैं, जो बड़ी आनंदमय से यात्रा निकल जाती है। इस यात्रा में भक्ति में देखने को मिलता है। यात्रा मे उपस्थित खाटू श्याम के पदाधिकारी अध्यक्ष मोंटू गुप्ता, महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष जीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता और रामभोरी पप्पू भइया, राजेश जैन पिंटू गुप्ता नरेंद्र सोनी के के गुप्ता आशु सबिता पप्पू गुप्ता गुड्डू विष्णु चौरसिया हरीशंकर, विनोद मनोज शिवा सुधीर तिवारी, डॉक्टर केके गुप्ता मोहित चौरसिया रामबहोरी पप्पू शिवहरे सोहन कुशवाह, संतोष यादव, धीरज साहू, अमित सेठ और महिला अध्यक्ष विमला यादव, महामंत्री शैल गुप्ता, रूबी गुप्ता, संगीता शिवहरे नंदनी यादव, उपाध्यक्ष सुमन यादव आदि भक्त उपस्थित रहे। तिंदवारी कानपुर से भी भक्त शामिल रहे, जिसमें से अमन गुप्ता, तिंदवारी शैलेंद्र गुप्ता समिति शीतल गुप्ता तिवारी और कानपुर से राकेश गुप्ता आदि लोग अन्य जगह से बाबा के दरबार पर आए।
No comments:
Post a Comment