जिला न्यायालय भवन में आयोजित किया गया हिंदी दिवस समारोह
जिला जज ने न्यायिक कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बांदा, के एस दुबे । जनपद न्यायाधीश डा. बब्बू सारंग की अध्यक्षता में अखिल भारतीय हिन्दी विधि प्रतिष्ठान के तत्वाधान में शनिवार को हिन्दी दिवस समारोह जिला न्यायालय भवन में आयोजित किया गया। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि हिन्दी भाषा का अपना विशेष महत्व हैं और यह भाषा अधिकतम लोंगो द्वारा प्रयोग की जाती है। हिन्दी भाषा का विस्तार हो रहा है। हिन्दी हमारी मातृ भाषा है, जो कि सरल एवं आसानी से लोंगो को समझ आने वाली भाषा है। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोंगो, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीडी गुप्ता, न्यायिक अधिकारी, गरिमा सिंह, अर्पिता साहू और न्यायालय के कर्मचारी जितेंद्र कुमार, प्रेमबाबू, अजय वर्मा और रोहित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश, एससी, एसटी विकास श्रीवास्तव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य हिन्दी को अग्रणी भाषा के रूप में
हिंदी दिवस समारोह में मौजूद जिला जज डा. बब्बू सारंग व अन्य |
विकसित करना है, इसलिए अधिक से अधिक अपने कार्यों में इस भाषा को अपनाया जाए। हिन्दी भाषा का विश्व पटल पर प्रभाव व उपयोग बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हिन्दी भाषा कई देशों में जानी व समझी जाती है। अपर जिला जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीपाल सिंह ने कहा कि विश्व में हिंदी की लोकप्रियता बढ़ रही हैं। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवानदास गुप्ता ने हिन्दी दिवस के अवसर पर लोंगो को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी भाषा दुनिया के कई विश्व विद्यालयों में पढ़ाई जाती है। उन्होंने हिन्दी भाषा को अधिक से अधिक लोंगो द्वारा उपयोग करने पर जोर दिया। हिंदी दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित ने कहा कि हिंदी भाषा सरल, संस्कार युक्त व समृद्धसल भाषा है। हिंदी हमारी मातृभाषा है। हिंदी भाषा को अधिक से अधिक उपयोग करने के साथ इसके विस्तार करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बार संघ एसोसिएशन के महामंत्री रामप्रकाश शिवहरे, डा. रामगोपाल गुप्ता, जवाहरलाल जलज ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी भाषा की उपयोगिता और इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर जनपद न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों सहित अधिवक्तागण, साहित्यकार, कवि और अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के महासचिव विद्यासागर द्विवेदी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment