समाधान दिवस को बना रखा है मजाक: एडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 14, 2024

समाधान दिवस को बना रखा है मजाक: एडीएम

गैरहाजिर लेखपाल पर भडके

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर थाने में समाधान दिवस में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम व सीओ निष्ठा उपाध्याय व तहसीलदार राम सुधार राम की मौजूदगी में पांच मामले के सापेक्ष दो का निस्तारण हुआ। तीन मामलों की जांच को राजस्व व थाने की टीम गठित की है। शनिवार को राजापुर थाना समाधान दिवस में एडीएम उमेश चन्द्र निगम ने शिकायतकर्ता के पत्र पर तहसीलदार राजापुर रामसुधार राम से लेखपाल को तलब किया। लेखपाल के मौजूद न होने से तहसीलदार पर भड़के। फटकार लगाते हुए कहा कि तहसील दिवस व थाना दिवस को

समाधान दिवस पर समस्या सुनते एडीएम।

मजाक बनाकर रखा है। तुरंत लेखपालों की हाजिरी रजिस्टर व शिकायती पत्र रजिस्टर तलब किया। गैरहाजिर लेखपालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। तहसीलदार राजापुर से कहा कि प्रत्येक थाना दिवस में क्षेत्रवार लेखपालों की सूची दें। थाना समाधान दिवस रजिस्टर से शिकायती पत्रों का निस्तारण गुण-दोष पर 72 घंटे के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिये। लापरवाही पर दंडात्मक कार्यवाई की चेतावनी दी। एडीएम ने शिकायती पत्रों में दोनो पक्षों को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी, शारदा संगम, कपिलमुनी पाण्डेय, प्रियंका आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages