शिकायत मिलने पर जिला अस्पताल के डाॅक्टरों के खिलाफ होगी कार्यवाही: सांसद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 13, 2024

शिकायत मिलने पर जिला अस्पताल के डाॅक्टरों के खिलाफ होगी कार्यवाही: सांसद

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  । बांदा-चित्रकूट सांसद श्रीमती कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल की अध्यक्षता व सपा विधायक अनिल प्रधान, मऊ/मानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बुधवार को सांसद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास योजना, ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना ग्रामीण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ई-श्रम पोर्टल, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व

 बैठक में निर्देश देती सांसद श्रीमती कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल।

अधिकारियों से कहा कि ये उनकी पहली बैठक है। सभी अधिकारी क्षेत्र के विकास को कटिबद्ध होकर कार्य करें। कहा कि जिन बिंदुओं पर समीक्षा हुई है, उसमें जो कार्य शेष हैं, उसकी अगली बैठक के पहले संबंधित अधिकारी कार्य पूरा करके अगली बैठक में कार्यवाही पेश करें। उन्होंने डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह को निर्देश दिये कि मनरेगा योजना के कार्यों में प्रगति करायें। डीसी एनआरएलएम से कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के गठन के लक्ष्य में प्रगति करायें। अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कहा कि जिन सड़कों के निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उसकी सूची सभी सदस्य व जनप्रतिनिधियों को दें। अरछा बरेठी व बूढ़ा सेमरवार की जो सड़क खराब हैं, कमेटी बनाकर मुख्य विकास अधिकारी जांच कराकर रिपोर्ट पेश करें।  परियोजना निदेशक से कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत जो पात्र व्यक्ति छूटे हैं उनको लाभ दियें। अपात्रों को जो लाभ दिया है, उसकी जांच कराई जाए। जो आवास अभी तक अपूर्ण है, उन्हें पूरे करायें। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर से कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत प्रस्ताव बनायें। उपनिदेशक कृषि से कहा कि परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत जिन किसानों का चयन हुआ है, उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए। विधायक अनिल प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पर कहा कि पात्र लोगों की सूची हटाकर अपात्रों को दिया जा रहा है। इसकी जांच कराकर पात्रों को लाभ दिलाया जाए। जो सूची लंबित है, उसका सर्वे कराया जाए। वर्ष 2021-22 वर्ष 22-23 में क्या-क्या डूडा विभाग ने कार्य कराये हैं, उसकी जानकारी दें। सांसद ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्रधान जो शासकीय गौशाला संचालित की जा रही है तो गोवंशों के भरण पोषण का भुगतान अभी तक माह जुलाई से लंबित है। उनका भुगतान किया जाये। भुगतान न होने से प्रधानों को गोवंशों के भरण पोषण में समस्या आ रही है। जो गोवंश रखने को काऊशेड दिये हैं, उसकी जांच कराई जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीडी विश्वकर्मा से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के जो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को दें। जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा से कहा कि मार्च 2020 के बाद जिन परिवारों में माता-पिता की मृत्यु हुई है, उनके बच्चे अनाथ है। उन बच्चों को चिन्हित करके लाभ दिलायें। विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि खोह अस्पताल का संचालन सही से कराया जाए। जिला अस्पताल में जो ब्लड बैंक की मशीन खराब है, उसे ठीक करायें। सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी से कहा कि शासकीय अस्पतालों की स्थिति खराब है। विशेष साफ-सफाई करायें। समय से चिकित्सक बैठकर मरीजों का इलाज करें। कोई भी चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाई न लिखें। शिकायत मिलने पर संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में जो प्रसव कराने की समस्या है उसका निस्तारण करायें। प्राइवेट अस्पतालों की जो सूची जनप्रतिनिधियों ने मांगी है, उसे उपलब्ध करायें। झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत फेज वन फेज टू में जो धनराशि विभिन्न निर्माण कार्य को भारत सरकार से दी गई है, उन विकास कार्यों को तेजी से करायें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि नगर पालिका ने जो बस स्टॉप व अन्य जगहों पर दुकानों का निर्माण कराया है, उनका आवंटन सही से करायें। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत सिलौटा पाइप पेयजल योजना में जिन गांव में पानी दिया जा रहा है, उनकी सूची दें। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने डीपीआरओ से कहा कि जल जीवन मिशन गांवों में जो गलियां बनाई जा रही है, उसमें जो कमियां हैं उनकी जांच कराकर रिपोर्ट दें। कोई भी प्रधान जल जीवन मिशन के जो कार्य कराये हैं, उनको हैंडओवर न करें। कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत जिन लोगों को लाभान्वित कराया गया है, उसकी सूची दें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया को निर्देश दिये कि पेंशन योजनाओं में जो पात्र लाभार्थी छूटे हैं, उनको कैंप लगाकर लाभान्वित करायें। अंत में डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों तथा समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये सांसद जी की अध्यक्षता में जिले में पहली बैठक है। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages