मास्टर ट्रेनर ने छात्रों को बताए यातायात नियम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

मास्टर ट्रेनर ने छात्रों को बताए यातायात नियम

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जीआईसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बांदा, के एस दुबे । सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जीआईसी में मंडलीय मास्टर ट्रेनर डा. पीयूष मिश्र द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही समस्त छात्रों, शिक्षको एवं अभिभावको, रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया। राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने प्रतिभाग लिया। संदीप कुमार कक्षा 9 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर ललित पाल कक्षा 9 और तृतीय स्थान पर महेंद्र यादव 9 रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक अशोक कुमार साहू सहायक अध्यापक रहे। इसी क्रम में

छात्रों को सड़क सुरक्षा का सकल्प दिलाते मास्टर ट्रेनर

प्राइवेट बस स्टैंड बाबूलाल चौराहे के निकट  चालकों और परिचालकों का एक विस्तृत जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव ने विस्तृत रूप से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के विषय में बताया। मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्र ने यातायात नियमों के पालन से दुर्घटनाओं में कमी के प्रयासों के विषय में सभी को जागरूक किया। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं को दो पहिया वाहन न चलने की सख्त हिदायत दी। कहा कि अपने घर से ही इस संदेश को अमल में लाएं। यातायात प्रभारी राजेश मिश्रा ने यातायात नियमों के विषय में समझाते हुए सभी से सहयोग की अपील की। ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराम सिंह ने सभी  चालकों, परिचालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत दी। खुद ही नियमों के पालन के लिए आगे आकर समाज के लिए मिसाल बने इस लिए सभी को संकल्पित किया। जय सिंह ने हेलमेट के महत्व को बताया। संतोष पटेल बस एसोसिएशन अध्यक्ष ने शराब पीकर वाहन न चलने की अपील की, मयंक गुप्ता ने चालकों से अपने लेन में ही सुरक्षित सीमित गति में वाहन चलाने की सलाह दी। इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश पटेल, दिनेश सिंह, सुधीर सिंह, मान सिंह और अन्य चालक परिचालकों ने प्रतिभाग किया। अंत में डॉ. पीयूष मिश्र मंडलीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages