सख्ती के साथ हटाया अतिक्रमण, जुर्माना वसूला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 3, 2024

सख्ती के साथ हटाया अतिक्रमण, जुर्माना वसूला

दोबारा अतिक्रमण न करने की सिटी मजिस्ट्रेट ने दी चेतावनी

बांदा, के एस दुबे । नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाया। चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान छह हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया। शहर के अति व्यस्त मार्गों में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कई बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है, लेकिन अधिकारियों के मुंह फेरते ही अतिक्रमणकारी फिर से सड़क पटरी पर काबिज हो जाते हैं। इसकी वजह से मार्ग

बाजार में भ्रमण करते सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला

संकरा हो जाता है और लोगों को आवागमन के दौरान जाम से जूझना पड़ता है। गुरुवार को नवरात्र के प्रथम दिन सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने बलखंडीनाका से महेश्वरी देवी मंदिर चौराहा से रमालीला रोड, सब्जी मंडी रोड, सरांय के अंदर होते हुए चौक बाजार तक सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया। व्यस्ततम मार्ग में अतिक्रमणकारियों से छह हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। अभियान में पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जेई विकास प्राधिकरण रविंद्र गुप्ता, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद राजस्व निरीक्षक रामजस सिंह, नवल किशोर सहित नगर पालिका परिषद, बांदा के कर्मचारी मौजूद रहे। नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला द्वारा व्यवसायियों, दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार अतिक्रमण मिला तो जुर्माने की रकम को और बढ़ाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages