ग्राम रोजगार सेवकों ने बाइक रैली निकाल उठाई मांगे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

ग्राम रोजगार सेवकों ने बाइक रैली निकाल उठाई मांगे

कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

फतेहपुर, मो. शमशाद । संविदा पर नियुक्त ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को नहर कालोनी में एकत्र होकर विशाल बाइक रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए ग्राम रोजगार सेवक कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर सभी मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक नहर कालोनी में एकत्रित हुए। जहां से बाइक रैली निकाली गई। रैली नहर कालोनी से पटेलनगर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर ग्राम रोजगार सेवकों का कहना रहा कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करने में अपना पूर्ण योगदान देते हैं, लेकिन जाब चार्ट में सिर्फ

बाइक रैली निकालते ग्राम रोजगार सेवक।

मनरेगा का कार्य होने के कारण उनके योगदान की गिनती नहीं की जाती। मांग किया कि ग्राम पंचायतों में सहायक सचिव/ग्राम विकास सहायक का पद सृजित कर ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, न्यूनतम मानदेय 24000 रूपए प्रतिमाह की व्यवस्था की जाए, भाजपा शासित राज्यों राजस्थान, उड़ीसा, हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित किया जाए, मासिक मानदेय भुगतान हेतु पृथक बजट की व्यवस्था का प्राविधान किया जाए, मनरेगा कार्यों का पासवर्ड भुगतान का प्रथम डोंगल हस्ताक्षरकर्ता के रूप में ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाए, उनके जाब चार्ट में अन्य कार्य जोड़ते हुए विभागीय कर्मी घोषित किया जाए, मनरेगा कार्यों की बेहतर मानीटरिंग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले एंड्रायड मोबाइल फोन उपलब्ध कराकर डाटा रिचार्ज भी करवाया जाए, चार अक्टूबर 2021 की घोषणा के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की भांति बीस दिन का आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश बारह दिनों की व्यवस्था का आदेश जारी किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। यदि मांगे शीघ्र पूरी न की गई तो दीपावली पर्व के बाद लखनऊ में वृहद आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस मौके पर जिला महासचिव राकेश कुमार देहाती, आशीष सिंह, शिव प्रताप मौर्य, अकरम खान, शैलेंद्र कुमार, सजजन पटेल, राकेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार, लालू प्रसाद, सोनवीर सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages