रबी उत्पादकता गोष्ठी की तैयारियां समय से पूरी करें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

रबी उत्पादकता गोष्ठी की तैयारियां समय से पूरी करें

मंडलायुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देष

मेडिकल कालेज में आठ अक्टूबर को किया जाएगा आयोजन

बांदा, के एस दुबे । रबी उत्पादकता गोष्ठी के आयोजन को लेकर मयूर भवन सभागार में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त ने कृषि विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देष दिए। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने किसानों केे पंजीकरण के लिए अलग-अलग काउन्टर बनाये जाने तथा कृषि एवं एनआरएलएम से सम्बन्धित स्टालों के लिए स्थान चिन्हित कर लगवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था एवं मोबाइल ट्वायलेट हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बॉदा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। टैªफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था हेतु नगर मजिस्टेªट एवं सीओ टैैªफिक को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकरों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेन्स सहित चिकित्सा काउन्टर भी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को विद्युत की समुचित व्यवस्था किये जाने तथा अग्निशमन सुरक्षा हेेतु अग्निशमन अधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जनसेट, साउण्ड एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से कराये जाने के निर्देश कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को दिये।

बैठक को संबोधित करते मंडलाुयक्त।

रबी उत्पादन गोष्ठी में चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा के 300 किसान, हमीरपुर, चित्रकूट एवं महोबा के 100-100 किसान प्रतिभाग करेंगे। रबी गोष्ठी में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दिये जाने हेतु तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, खेत-तालाब कार्यर्क्रम, जल-जीवन मिशन तथा आईएफएस के कार्यों की तैयारी भी रखने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कृषि विभाग केे अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद एवं बाहर से आने वाले किसानों के लिए समुचित बैठने एवं जलपान तथा लंच की व्यवस्था रखी जाए एवं जनपद वार काउन्टर लगाकर पंजीकरण कराया जाए। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि उक्त गोष्ठी में कृषि मंत्री सहित कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सम्बन्धित मण्डलों के मण्डलायुक्त तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधि भी र्प्रतिभाग करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, संयुक्त विकास आयुक्त यशवंत सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि तथा उप जिलाधिकारी और सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages