सपाईयों ने डा. राममनोहर लोहिया जी की मनाई पुण्यतिथि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 12, 2024

सपाईयों ने डा. राममनोहर लोहिया जी की मनाई पुण्यतिथि

 आंदोलन के जरिए तानाशाह सरकार को हटाने का किया जाएगा काम : सुरेंद्र 

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवाद के जनक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. राममनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि मनाई गई। सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जहां श्रद्धांजलि दी वहीं आहवान किया आंदोलन के जरिए तानाशाह सरकार को हटाने के लिए कमर कस लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डा. लोहिया ने कहा था कि सड़कें यदि सूनी रही तो संसद आवारा हो जाती है।

डा. राममनोहर लोहिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।

उनके विचारों से संकल्प लेते हुए मौजूदा तानाशाह सरकार को आंदोलन के जरिए हटाने का काम किया जाएगा। यही लोहिया जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र यादव, शमीम अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख नन्दू पाल, कपिल यादव, गार्गीदीन बाजपेई, हीरालाल साहू, अनिल यादव, मनोज यादव, कामता प्रसाद, आजम खान, अमित मौर्या, हाजी सिराज, अकील अहमद, संदीप माली, सुहैल खान हेमू, शिवशंकर यादव, अय्यूब खान, रईस अहमद, अरूण यादव, सतेन्द्र सिंह, महेश मौर्या भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages