पुरानी पेंशन बहाली को ले कर दिया ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

पुरानी पेंशन बहाली को ले कर दिया ज्ञापन

कानपुर, संवाददाता - इंडियन पब्लिक सर्विस फेडरेशन ऑल इंडिया के आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर चुन्नीगंज बस अड्डे पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर सत्याग्रह धरना देकर पुरानी पेंशन बहाली, आठवां वेतन आयोग गठन एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा, न्यूनतम वेतन तथा संविदा, नियत वेतन कर्मचारियों का नियमितीकरण को लेकर के देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को तीन


सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन एसीपी के अनुपस्थिति में कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने प्राप्त करते हुए ज्ञापन को उचित माध्यम से भेजे जाने का आश्वासन दिया। सत्याग्रह धरने में मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद कुरील एवं जिला उपाध्यक्ष आशीष दीक्षित, उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत मिश्र, नीलू निगम, राजू पवन कौशल, रामसुंदर मौर्य, रामगोपाल चौधरी, पंकज शुक्ला, हिमांशु निगम, सर्वेश मिश्रा तथा सिंचाई विभाग से इंतखाब आलम खान, अखिलेश कुशवाहा, सिराजुल हसन, अकील अहमद, अनूप कुमार शुक्ला, आलोक निगम आज लोक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages