कलेक्ट्रेट में मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

कलेक्ट्रेट में मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती

डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर किया साफ

टीवी रोग से मुक्त गांवों के प्रधानों को किया गया सम्मानित

बांदा, के एस दुबे । स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। डीएम नगेंद्र प्रताप सिंह समत प्रशासनिक अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में देश की दो महान विभूतियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजकीय स्पर्श विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के राष्ट्रगीतों और रामधुन, रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम, दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल जैसे गीतों के माध्यम से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डीएम ने 2100 रूपए प्रोत्साहन के रूप में स्पर्श विद्यालय के छात्रों को दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा दो क्रिकेट किटों का वितरण जिला अधिकारी के कर कमलों द्वारा भी स्पर्श विद्यालय के छात्रों को दिया गया। साथ ही जनपद में टीवी मुक्त घोषित ग्राम पंचायत के लगभग 20 ग्राम प्रधानों को गांधी की प्रतिमा, मिष्ठान एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें

कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू लगाते डीएम नगेंद्र प्रताप और अन्य अधिकारी

सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत बसरेही ग्राम प्रधान अनीश कुमार गौतम, ग्राम पंचायत खमरखा सुमित्रा देवी, ग्राम पंचायत इटवा सुरेश कुमार,ग्राम पंचायत रेउना विमला देवी, ग्राम पंचायत महुई रामश्री, ग्राम पंचायत दाहोतरा संतराम, ग्राम पंचायत पदारथपुर मालती देवी, ग्राम पंचायत बम्बिया शोभा देवी, ग्राम पंचायत सिंगरौली अरुण कुमार, ग्राम पंचायत गोटा फूल कुमारी, ग्राम पंचायत गरौंता रमेश कुमार, ग्राम पंचायत जमुआ उत्तम यादव, ग्राम पंचायत सिमरिया मिरदहा शिवबरन, ग्राम पंचायत लसड़ा मंजू सिंह चंदेल, ग्राम पंचायत डाडामऊ से वरदानी प्रजापति ग्राम पंचायत गौरी खुर्द पूनम देवी सहित इत्यादि को सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी बैरिस्टर से महात्मा तक की यात्रा तथा पूरे देश का भ्रमण, कांग्रेस के साथ आंदोलन इत्यादि उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि महापुरुषों के जीवन चरित्र को याद करते हुए उनके जीवन आदर्शो को हम सभी को अपनाना चाहिए और जो सत्य अहिंसा के पाठ पढ़ाए गए हैं, उनका हम सभी को अपनाना चाहिए और हमें प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि जो भी कार्य करें मेहनत लग्न एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिए और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी श्वेत क्रांति को भारत में लाए थे उन्हें श्वेत क्रांति का जनक भी कहा जाता है एवं उनके विचार सादा जीवन उच्च विचारों पर आधारित था उनके आदर्शों पर हम सभी को चलने की प्रेरणा दी है। इसके बाद डीएम ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फलों का वितरण किया। इस दौरान एडीएम राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, सीमएओ एके श्रीवास्तव सहित डिप्टी कलेक्टर्सगण और कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी गन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages