हाईटेंशन तार गिरने से दो युवकों की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 9, 2024

हाईटेंशन तार गिरने से दो युवकों की मौत

विधायक ने दिया धरना

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के द्वारिकापुरी मोहल्ले में 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन का एक पुराना जर्जर तार टूटकर गिर गया। इससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनीष प्रजापति व धर्मराज के रूप में हुई। मनीष अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठा था, जबकि धर्मराज पास में चाट का ठेला लगाये था। ये हादसा मंगलवार देर शाम द्वारिकापुरी मोहल्ले में हुई। बताया गया कि हाईटेंशन तार टूटने के बाद करंट फैल गया। इससे मनीष की मौके पर मौत हो गई। धर्मराज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतकों के परिवारों में हड़कंप मचा है। परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का

 धरने में बैठे विधायक व मृतक के परिजन।

आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इलाके में लगे तार वर्षों से खराब हैं। इन्हें बदलने को कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। इससे ये हादसा हुआ है। बुधवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरना दिया। उन्होंने घटना को विद्युत विभाग की लापरवाही बताया। कहा कि जिले में कई जगहों पर ऐसे ही पुराने व जर्जर तार लगे हैं। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने को विद्युत विभाग को पत्र लिखा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages