शासन की गाइडलाइन अनुसार सडकों का करायें निर्माण: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 9, 2024

शासन की गाइडलाइन अनुसार सडकों का करायें निर्माण: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व मऊ- मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी की मौजूदगी में लोनिवि के विकास/निर्माण कार्य के नये प्रस्ताव को वरीयता आधार पर शामिल करने बाबत बैठक हुई। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि संतोष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले की सड़कों का प्रस्ताव बना कर निर्माण कराना है। वरीयता से सड़कों का नवीनीकरण कराया जाएगा। कहा कि कर्वी मुख्यालय शहर के बायपास मार्ग का टेंडर हो गया है। जल्द ही कार्य शुरू होगा। धर्मार्थ मार्ग योजना के तहत सड़कों के निर्माण को प्रस्ताव बनाया गया है। विभागीय जमीन न होने पर

बैठक में निर्देश देते डीएम।

भूमि क्रय को मुआवजा बाबत शासन को पत्र भेजा जाएगा। ओडीआर-एफडीआर आदि योजनाओं पर भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि जिन सड़कों पर गड्ढे है, उनको तत्काल गड्ढा मुक्त कराया जाये। सरैया-बोड़ीपोखरी मार्ग खराब है, उसे ठीक करायें। ऊंचाडीह की जो रोड गई है, उसे बढ़ाकर डभौरा मप्र तक जोड़ा जाये। डीएम ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय मार्गों के चैड़ीकरण, ओडीआर, एफडीआर, पं दीनदयाल उपाध्याय, नाबार्ड योजना में शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रस्ताव बनाकर सड़कों के निर्माण करायें। बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि संतोष कुमार, रविप्रकाश त्रिपाठी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages