बच्चों को लेखन सामग्री बांट शिक्षा के प्रति किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 3, 2024

बच्चों को लेखन सामग्री बांट शिक्षा के प्रति किया जागरूक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर समाजसेवी शानू गुप्ता ने सेवा बस्ती में बच्चों को लेखन सामग्री बांटकर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। गुरुवार को भैरोपागा के बच्चों को समाजसेवी/ राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया। नन्हे-मुन्ने अति पिछड़े क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों को लेखन सामग्री कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, पटरी, कटर, बिस्कुट आदि बांटकर उन्हें

 बच्चों को लेखन सामग्री बांटते शानू गुप्ता।

शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि गांधी जी ने तमाम क्रांतिकारियों के साथ संघर्ष कर हम सबको एक आजाद भारत का नागरिक बनाया। ऐसे महापुरुष को हम सब नमन करते हैं। राष्ट्र के नायक के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए युवा पीढ़ी आगे आये। शिक्षित बन अपने महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलकर देश-राष्ट्र-भारत के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए। इस मौके पर व्यापारी नेता शेशू जायसवाल, सुनील कुमार निषाद, रामसनेही समेत बच्चे व स्थानीय  नागरिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages