मोदी-योगी सरकार किसान-मजदूर विरोधी है: मुकुट सिंह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 3, 2024

मोदी-योगी सरकार किसान-मजदूर विरोधी है: मुकुट सिंह

सीपीआईएम जिला सम्मेलन संपन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मंहगाई-बेरोजगारी, एक राष्ट्र एक चुनाव, निजीकरण, महिलाओं-बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों व यौन शोषण को रोकने में नाकाम, अन्यायपूर्ण भूमि अधिग्रहण को रोकने, अन्नाप्रथा से फसल बचाव आदि मुद्दों पर अभियान चलाकर सरकार से मांग की जायेगी। गांधी जयंती पर अहिंसात्मक मार्ग अपनाकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। गुरुवार को सीपीआईएम जिला सम्मेलन में राज्यमंत्री परिषद सदस्य का मुकुट सिंह ने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार किसान-मजदूर विरोधी है। सरकार की सभी योजनायें भ्रष्टाचार व सिर चढकर बोल रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमत में बीस फीसदी की गिरावट है। जिला सचिव का

 सम्मेलन में मौजूद कामरेड।

रुद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां कारपोरेट परस्त है। जनता का ध्यान भटकाने को सांमप्रदायिक राजनीति की जा रही है। का सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पूर्व का केशव तिवारी ने झंडारोहण कर यज्ञवेदी में पुष्पगुच्छ अर्पित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष का राजाराम, का सुधीर सिंह, का पूनम ने किया। मंडल अध्यक्ष की अनुमति से मंडल सचिव का रुद्रप्रसाद मिश्र, का ओमप्रकाश सिंह, का चुनकूराम पाल, का सुधीर सिंह चुने गये। का ओमप्रकाश सिंह को जिला सचिव चुना गया। का राजाराम ने सभी प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages