अटल भूजल योजना के तहत प्रशिक्षण में दी गईं जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

अटल भूजल योजना के तहत प्रशिक्षण में दी गईं जानकारियां

प्रशिक्षण में पांच गांवों के प्रधान, रोजगार सेवक आदि ने किया प्रतिभाग

जसपुरा, के एस दुबे । ब्लाक सीाागार में आयोजित प्रशिक्षण में पांच गांवों अदरी, सिन्धनकला, नर्जिता, सिकहुला, नारायण के प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, समूह की महिला, तकनीकी सहायक मिलाकर 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का शुभारंभ एडीओ पंचायत जसपुरा गुरु प्रसाद ने किया तत्पश्चात प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पानी बनाया नहीं, केवल बचाया जा सकता है। सरकार की मंशा है कि पानी के प्रति समाज को समय-समय पर नयी-नयी तकनीकियों से परिचित कराते रहे। इसी क्रम मे डिस्ट्रिक्ट कन्सलटेंट यूनाप्स आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि जसपुरा विकास खण्ड में पूरी पेयजल आपूर्ति ट्यूबवेल स्कीम आधारित है जो कि पूरी तरह भूगर्भ जल स्तर पर निर्भर है ऐसे में अटल भूजल योजना की सफलता ही जल जीवन मिशन का भविष्य नियत करेगी। पेयजलापूर्ति के स्रोत स्थिरता महत्वपूर्ण घटक है ज्ञात हो कि राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा जनपद को जल पुरस्कार से नवाजा गया है।

प्रशिक्षण के दौरान शामिल ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व अन्य

जिला ग्राम्य विकास संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक चन्द्र किशोर ने जल बजट बनवाकर प्रतिभागियों को संवेदित किया, मास्टर ट्रेनर अवधेश अग्निहोत्री व आईईसी एक्सपर्ट अखिलेश पाण्डेय ने अटल भूजल योजना के उद्देश्य एवं लाइन डिपार्टमेंट द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर की जा रही गतिविधियों से लोगों को कैसे जोडें, अटल भूजल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में लगे टूल्स जैसे- फ्लो मीटर डीडब्ल्यूएलआर आयरन बोर्ड, वाटर प्रोफाइल, टोल फ्री नम्बर एवं अटल जल मोबाइल एप्प के माध्यम से आम जन मानस तक ग्राम पंचायत में अटल भूजल योजना की गतिविधियों की जानकारी कैसे प्राप्त हो इस पर मोबाइल ऐप्लिकेशन को प्रतिभागियों के मोबाइल एप्प मे डाउनलोड कराकर समझाया गया। कार्यक्रम मे ब्लॉक कोआर्डिनेटर सर्वेश एवं संदीप का विशेष सहयोग रहा। यह प्रक्षिण जसपुरा खंड विकास अधिकारी गरिमा अग्रवाल और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद के दिशा निर्देश पर आयोजित हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages