139 शिकायती पत्रों में 53 मामलों का हुआ निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

139 शिकायती पत्रों में 53 मामलों का हुआ निस्तारण

जिले के सभी थानों में फरियादियों की सुनी गईं समस्याएं

चिल्ला थाने में डीएम और अपर एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं

बांदा, के एस दुबे । जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम नगेंद्र प्रताप और एएसपी शिवराज ने चिल्ला थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनपद के सभी थानों में आई 139 शिकायतों में 53 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शनिवार को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप व एएसपी शिवराज द्वारा थाना चिल्ला पर जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया। एएसपी ने कोतवाली नगर पर भी जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया। जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गयी और जनता की शिकायतों, समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 139 शिकायतें प्राप्त हुई

चिल्ला थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम नगेंद्र प्रताप व एएसपी शिवराज

जिसमें 53 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया है। बबेरू थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी नमन मेहता, सीओ सौरभ सिह की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। कुल 10 मामलों में एक का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह कस्बा इंचार्ज कौशल सिंह नायब तहसीलदार मनोहर सिह कानूनगो लेखपाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह बदौहा थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार अतर्रा शिवम मौर्य ने की। आठ मामलों में तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। पांच मामलों को पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जसपुरा थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में 18 शिकायती पत्र आए। समाधान दिवस के दौरान राजस्व निरीक्षक रामकिशोर कुशवाहा और लेखपाल शिवनरेश मिश्रा, नीरजकुमार ,वेदप्रकाश,सतवंतपाल,आदि अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। फरियादियों की भीड़ रही, लेकिन अधिकांश मामले राजस्व से जुड़े होने के कारण मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। तहसीलदार विकास पांडे ने राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि इन मामलों का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाए, ताकि फरियादियों को राहत मिल सके। इसी तहर अतर्रा कोतवाली में थाना समाधान दिवस में 13 मामले आए। इनमें से तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए पुलिस और राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम रावेंद्र सिंह और सीओ प्रवीण कुमार यादव ने की। मौके पर कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी, इंचार्ज प्रेमपाल तथा अन्य पुलिसकर्मी, लेखपाल उपस्थित रहे। जबकि बिसंडा में में नायब तहसीलदार राजीव कुमार और थानाध्यक्ष सुरेश सैनी की अध्यक्षता में समाधान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। 10 शिकायती पत्रों में तीन का मोके पर निस्तारण किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages