अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 8, 2024

अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने दो तमंचे के साथ चोरी की पांच बाइकों को किया बरामद

बांदा, के एस दुबे । मरका थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो तमंचे और विभिन्न स्थानों से चोरी की गईं पांच बाइकों को बरामद किया गया है। बाइक चोर गिरोह के पकड़े गए दोनो सदस्यों ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर ओर आसपास के जनपदों में स्कूल, अस्पताल, मुख्य बाजार और भीड़ भरे इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। नंबर प्लेट बदलकर बाइकों को बेचने का काम किया जाता था। मरका पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि सोमवार की रात मरका पुलिस द्वारा मरका नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम साड़ा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों

पुलिस गिरफ्त में बाइक चोर और बरामद बाइकें

को संदिग्ध मानकर तत्परतापूर्वक पकड़ लिया गया, तथा अभियुक्तों की तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई और मोटरसाइकिल का वैध प्रपत्र मांगा गया तो ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल चोरी की है। दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कि गई तो उन्होने बताया कि इस मोटरसाइकिल को थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम पछौहा से पिछले महिने चोरी किया था। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होने अब तक बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं जिसे वे नम्बर प्लेट बदलकर तथा चेचिस नम्बर खुरच कर बेच देते हैं अभी भी उनके पास चोरी की 04 अन्य मोटरसाइकिलें इंगुवारी गांव के बाहर बेडहा बाबा मन्दिर के पास झाड़ियों में रखी हैं। अभियुक्तों की निशादेही पर बताए गए स्थान से 04 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई। अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट या तो हटाकर या बदलकर बेंच दिया जाता था। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम रोहित विश्वकर्मा पुत्र रामू निवासी इंगुवा थाना मरका और अंकित शर्मा पुत्र रामसनेही निवासी पिरखिनी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट बताया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मरका ऋषिवि सिंह, उप निरीक्षक अनुरगा पांडेय, उप निरीक्षक आशाराम यादव, कांस्टेबल नकुल राय, जितेंद्र पांडेय और हृदयेश सोनी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages