जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने में मरीजों को हो रही दिक्कतें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 8, 2024

जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने में मरीजों को हो रही दिक्कतें

लाइन में खड़े लोगों को करना पड़ता घंटों इंतजार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना पांच सौ मरीज पहुंच रहे हैं। मरीजों को सबसे बड़ी परेशानी पर्चा कटवाने में हो रही है। संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी सेटिंग के जरिए लोगों का दस रुपए लेकर पहले पर्चा काट रहे हैं, जबकि सुबह से लाइन में खड़े लोग घंटों इंतजार करते रह जाते हैं। मंगलवार को अस्पताल में मौजूद द्वारिका प्रसाद ने बताया कि सवेरे आठ बजे से लाइन में खड़ा हूं। चार घंटे बाद भी मेरा नंबर नहीं आया।

 अस्पताल में पर्चा बनाते कर्मी।

संविदा कर्मियों से बहस के बाद ही मेरा पर्चा नहीं बना। तीमारदारों ने कहा कि वे कई बार इस अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। कोई सुधार नहीं हुआ। अस्पताल पहले से ही रेफर सेन्टर के नाम से बदनाम है। मरीजों का इलाज कराने के बजाय उन्हें अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता है। साफ-सफाई की स्थिति भी दयनीय है। जगह-जगह गंदगी फैली है। दलालों का बोलबाला होने से मरीज और उनके परिजन बेहद परेशान हैं। जिला प्रशासन की ओर से कई बार सुधार के प्रयास हुए, लेकिन अब तक व्यवस्था में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो पाया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages