सर्व समाज ने मनाई बापू मसूरियादीन पासी की जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

सर्व समाज ने मनाई बापू मसूरियादीन पासी की जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी को भी किया याद

फतेहपुर, मो. शमशाद । पासी कल्याण समिति के तत्वावधान में कचेहरी स्थित अंबेडकर पार्क में बुधवार की सुबह बापू मसूरियादीन पासी की जयंती सर्वसमाज ने धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बासुदेव पासी व संचालन समिति के महासचिव प्रदीप पासवान ने किया। समाजिक संगठनों में बुद्ध शाखा के संचालक मुकेश, पटेल सेवा संस्थान से डां. सत्येंद्र, चंद्रभान यादव, मौर्य उत्थान समिति, सरदार सेना, पासी कल्याण समिति व अन्य विभिन्न समाज

अंबेडकर पार्क में बाबू मसूरियादीन समेत बापू व शास्त्री जयंती मनाते सर्व समाज के लोग।

के समाजिक संगठनो ने संयुक्त रूप से बापू मसूरियादीन पासी के जीवन का वर्णन किया। उनके द्वारा उन 200 सौ जातियों पर अंग्रेजो द्वारा लगाये गये जरायम एक्ट जिन्हे जन्मजात अपराधी साबित करता था, उनके द्वारा समाज के किए गए कल्याण को याद किया। इस अवसर पर मुकेश पासवान, समिति के खागा तहसील अध्यक्ष डां. हेमेंद्र, महासचिव प्रदीप पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा नीरज पासवान, शत्रुघ्न, राजकिशोर सोनकर, रमेश, संतोष, धर्मेंद्रपाल, ज्ञान सिंह, उमेश, शिवशंकर आनंद, जगदीश्वर, एडवोकेट धीरेन्द्र वीर, मनोज, प्रवेश वर्मा, सुनील पासवान, निगम भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages