छात्रायें परिवार-समाज का नाम करें रोशन: बीएसए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

छात्रायें परिवार-समाज का नाम करें रोशन: बीएसए

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने कस्तूरबा कन्या आवासीय विद्यालय मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया। छात्राओं से वार्तालाप कर शैक्षिक गुणवत्ता  की जांच की। खानपान बाबत संवाद किया। अध्यापक व कर्मचारियों की जानकारी की। शनिवार को बीएसए बीके शर्मा ने निरीक्षण में विद्यालय में इको गार्डन, मीना मंच, कंप्यूटर रूम, ऑडियो विजुअल रूम देखा। छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो निडर

 बच्चों से संवाद करते बीएसए।

होकर बतायें। घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई में कोई न कोई स्थान निश्चित तौर पर लाना है। सब लोगों को सिर्फ एक ही काम मिला है पढ़ाई का। उसमें मन लगा करके कार्य करें। इससे आपके परिवार और समाज का नाम रोशन होगा। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी मऊ कृष्णदत्त पांडे, खंड शिक्षाधिकारी रामनगर एमपी सिंह व डीसी प्रशिक्षण पुष्पेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages