नवरात्र के उल्लास के साथ महंगाई का लगा झटका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 3, 2024

नवरात्र के उल्लास के साथ महंगाई का लगा झटका

पर्व में सेहत बनाने वाला मेवा भी हुआ महंगा

सब्जी, तेल, दाल आदि पर पहले से मंहगाई का लेप

फतेहपुर, मो. शमशाद । मंहगाई अब आम आदमी के साथ सुविधा सम्पन्न लोगों को भी परेशान करने लगी है। अमीरों की सेहत बनाने वाला मेवा भी अब मंहगाई की छाव में आ गया है। नवरात्र पर्व में आखरोट, मखाना, काजू, पिश्ता आदि करीब-करीब सभी चीजों के दाम दोगुने हो चुके हैं। इन दिनों मंहगाई अपने चरम की ओर बढ़ रही है। सब्जी, तेल, दाल आदि पर पहले से मंहगाई का लेप लगा है, जिससे आम आदमी परेशान हैं। अब मेवा भी मंहगाई की जद में आ चुका है। मखाने, पिश्ता, बादाम, अखरोट, काजू आदि के दाम सुनकर आश्चर्य कर रहे हैं। शहर में बड़ी किराना दुकानें मुख्य रूप से चौक बाजार व लाला बाजार में हैं। जहां सभी मेवे आसानी से मिल जाते हैं। अब ऐसी दुकानों पर मेवे की बिक्री पहले की मुकाबले कम हो गई है। किसी चीज पर दोगुने तो किसी पर डेढ़ गुने दाम बढ़ चुके हैं। मंहगे होने के बाद लोगों ने मेवा खरीदने की मात्रा में कटौती कर दी है। जिससे महीने का बजट संतुलित किया जा सके। त्योहारी सीजन में गरीब, मध्यम वर्गीय लोग खासे परेशान हो रहे हैं। 

बाजार में मेवों से सजी दुकान।

मेवा मंहगा तो इनके दाम भी बढ़ गए 

मेवा मंहगा होने की वजह से काजू बर्फी, काजू कतली आदि मिठाईयां मंहगी हो गई हैं। साथ ही काजू नमकीन, काजू बिस्कुट, मिल्क बादाम आदि के रेट भी प्रभावित हुए हैं। मंहगाई की वजह से चीजों की मात्रा में कटौती करके अपने बजट को मैनेज कर रहे हैं।

इस तरह बढ़े पिछले दो से तीन महीने में दाम

मेवे का नाम पहले अब

  • बादाम- 600-800
  • काजू- 600-900
  • पिस्ता- 800-100
  • मखाना- 600-1400
  • खजूर- 150-200
  • अंजीर- 1200-1400
  • मुनक्का- 200-500
  • किशमिश- 200-300
  • अखरोट- 800-1100


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages