मिशन शिक्षण संवाद के शक्ति समागम का हुआ आयोजन
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । मिशन शिक्षण संवाद के चलाए जा रहे शक्ति संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत शक्ति समागम का आयोजन वीआईपी रोड स्थित होटल में किया गया। मुख्य अतिथि अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर सौम्या पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी रहीं। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सौम्या पाण्डेय ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर माना गया है। हम आज इस स्थान पर पहुंचे हैं तो यह माता-पिता के साथ गुरु के कारण की संभव हुआ है। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा चलाए जा रहे शक्ति संवाद कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अनेक योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मैं जिस जनपद में रही हूं वहां के बेसिक शिक्षा विभाग से मेरा विशेष जुड़ाव रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बेसिक शिक्षा में बदलाव के लिए जहां भी आवश्यकता
मुख्य अतिथि अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर को प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत करते आयोजक। |
हो वह सदैव समर्पित रहेंगी। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। मिशन शिक्षण संवाद टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस टीम द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियान महत्वपूर्ण हैं। उनके द्वारा अपने पिछले कार्यकाल के दौरान के कार्यों की भी चर्चा की गई। मिशन शिक्षण संवाद की जनपद एडमिन नीलम भदौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता शक्ति संवाद की संयोजिका सरिता राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन गीता यादव व चंपा शर्मा ने किया। इस अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, शक्ति संवाद की ज्योति कुमारी के साथ-साथ टीम फतेहपुर नीलम भदौरिया, डा. श्रद्धा अवस्थी, मोनिका सिंह, प्रवीण त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान 50 शक्तिस्वरूपा व 10 टेक्निकल टीम का सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment