मौसम गर्म ठंडा होने से फैल रहा है वायरल फीवर - डी एस गुप्ता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

मौसम गर्म ठंडा होने से फैल रहा है वायरल फीवर - डी एस गुप्ता

बुंदेलखंड का नाम रोशन किया इन्होंने

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ 

उत्तरप्रदेश झांसी के वरिष्ठ डॉक्टर डी एस गुप्ता एमबीबीएस एमडी हृदय रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन झांसी एवं बुंदेलखंड में इनकी एक पहचान है। इनसे हमारी वार्ता हुई उसके कुछ अंश इस प्रकार हैं, डॉक्टर डी एस गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर से उत्तरप्रदेश के। स्तर से कई बार प्रसस्त्र पत्र प्राप्त हुए हैं। झांसी जिला चिकित्सालय में 2 वर्ष पूर्व रिटायर हो चुके थे।  परंतु मरीज और जनता की मांग पर इन्होंने दोबारा जिला चिकित्सालय में कार्य भार ग्रहण किया। गरीब कमजोर के मसीहा है डॉक्टर डी एस गुप्ता इन्होंने इस समय मौसम के बदलाव में किस तरह रहने की जरूरत है लोगो को परामर्श प्रदान की। मौसम गर्म कभी ठंडा हो रहा है ऐसे में वायरल फीवर फैल रहा है


इसके बचाव के लिए फ्रिज का पानी न पिए और ऐसी ठंडी चीज कोई ना खाएं जो शरीर को नुकसान करती हो। डॉक्टर डी एस गुप्ता की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कमी है कभी पैसे को महत्व नहीं दिया है  सिर्फ मरीज को महत्व दिया है चाहे जैसे भी मरीज हो कभी भी उन्हें गुस्सा नहीं आता है जबकि इतनी लंबी लाइन लगी रहती हैं इनके रूम के सामने कभी विचलित नहीं होते हैं हर मरीज को देखकर संतुष्ट कर तभी जाते हैं। मौसम के बदलाव में अपना ध्यान रखें डॉक्टर साहब ने बोला है खान पान का विशेष ध्यान रखें। इन्हे राज्य स्तरीय से और राष्ट्रीय   स्तर  पर कई उनके कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश स्तर से कई प्रशास्त्र पत्र प्राप्त हुए हैं । यह गरीब और कमजोर मरीज के मसीहा हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages