सुषमा स्वरूप स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

सुषमा स्वरूप स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

छात्रों को यातायात नियमों की दिलाई शपथ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शासन की मंशानुसार डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश व एसपी अरुण सिंह की देखरेख में परिवहन विभाग व यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत सड़क यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुषमा स्वरूप इण्टरनेशनल स्कूल अशोह में किया। गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीके शुक्ला ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वाहन में बैठते समय विशेष सावधानी बरतें। स्कूल प्रबंधन से कहा कि वाहन में बच्चों के आवागमन के समय चालक-परिचालक वर्दी में हों। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहनों का फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण नियत्रंण प्रमाण पत्र दुरूस्त रखें। वाहन चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो। छात्रों से कहा कि सड़क पार करते समय ध्यान दें कि वितरीत दिशा से तेज वाहन तो नहीं आ रहा। पहले वाहन को निकल जाने दें, बाद में सड़क पार करें।

 छात्रों को शपथ दिलाते पीटीओ।

पीटीओ सुश्री दीप्ती त्रिपाठी ने कहा कि आप लोगों के सामने कोई हादसा होता है तो घबरायें नहीं, पुलिस को 112 व 108 एम्बुलेस को सूचित करें। सभी बच्चे एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभायें। कहा कि दोपाहिया वाहन चालक हेलमेट व चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें। नाबालिग बच्चे वाहन न चलायें। स्कूल कोआर्डिनेटर केशव शिवहरे ने कहा कि सर्वाधिक मौतें सड़क हादसे से हो रही हैं। इसका कारण यातयात नियमों का पालन न करना है। कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हादसे की सूचना देने वाले व्यक्ति को संबंधित विभाग पुरस्कृत करेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कार्यक्रम समापन में उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages