सदर विधायक ने की मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

सदर विधायक ने की मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की मांग

हाईटेंशन तार टूटकर गिरने का मामला

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सपा सदर विधायक अनिल प्रधान ने द्वारिकापुरी मोहल्ले में विद्युत हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से दो लोगों की मृत्यु बाबत परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद व दोनों परिवारों को नौकरी दिलाने को मुख्यमंत्री सम्बोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। गुरुवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने सौंपे पत्र में कहा कि द्वारिकापुरी मोहल्ले में 11 हजार विद्युत हाईटेंशन तार गिरने से धर्मराज श्रीवास व मनीष प्रजापति की मृत्यु हो गयी थी। इससे मृतकों के परिजनों में मातम है। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। विद्युत पोल से

 सदर विधायक अनिल प्रधान।

जर्जर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से मनीष की मौके पर मौत हो गयी थी। धर्मराज की इलाज दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। कई बार विद्युत विभाग को जर्जर तार को बदलवाने के बारे में कहा गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। मृतक मनीष प्रजापति अपनी विधवा मां व विधवा बहन की मजदूरी कर पालन-पोषण करता था। दूसरे मृतक धर्मराज श्रीवास कर्वी में किराये के घर में रहकर चाट-फुल्की का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सदर विधायक ने मृतकों के परिजनों की स्थिति को देखते हुये मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद व दोनों परिवारों में एक-एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages