160 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 13, 2024

160 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

नौ कुंतल लहन कराया नष्ट, चार फरार

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । अवैध शराब निर्माण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने 160 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व 9 कुंटल लहन मौके से बरामद किया। जबकि अन्य चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदम दर्जकर जेल भेज दिया व अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दिया जा रहा है। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चकचमरू मजरे मोहम्मदपुर गौती गांव में अवैध रूप से कच्ची देशी शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर छापेमारी कर मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य चार अभियुक्त फरार हो गए। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने 160 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व 9 कुंटल लहन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी एवं बरामद सामान।

पूंछतांछ के दौरान अपना नाम जयचंद पुत्र शिवराम, दिनेश कुमार पुत्र शिवपाल उपरोक्तगण निवासी चकचमरू मजरे मोहम्मदपुर गौती थाना सुल्तानपुर घोष बताया। फरार अभियुक्तों में देवारी लाल पुत्र फ़ुलारे लाल, राजेश कुमार पुत्र चंद्रपाल, बासुदेव पुत्र खेलावन व नरेश पुत्र विश्वनाथ निवासी चकचमरू मजरे मोहम्मदपुर गौती थाना सुल्तानपुर घोष हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की रोकथाम के लिए छापेमारी की गई। जिसमें से दो अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती ग्रामसभा के चकचमरू गांव से गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए है। ये लोग अवैध देशी कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे थे। फरार चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages