उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग सदस्य ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । कान्हा गौशाला का बुधवार को उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयेाग सदस्य राजेश सिंह ने निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के साथ ही गोवंशों का नियमित तौर पर चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गोवंशों को हरा चारा और गुड़ खिलाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भूसे के लिए धनराशि का आवंटन शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने उप प्रमुख पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल गुप्ता को गौशाला में मौजूद
अतर्रा में कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते गौ सेवा आयोग सदस्य राजेश सिंह |
सभी गोवंश की नियमित देखभाल सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। गौशाला प्रभारी संतोष निगम को सफाई व्यवस्था, चारागाह, और भूसा भंडार कक्ष की उचित देखरेख पर जोर देते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए।गौशाला में भूसे की कमी को देखते हुए उन्होंने शासन से भूसे की आवश्यक धनराशि आवंटित करवाई कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने गौशाला के भीतर मौजूद सफाई और अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और सुधार के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment