कार्यशाला में 344 समूहों को तीन करोड़ 75 लाख रुपये ऋण वितरित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 12, 2024

कार्यशाला में 344 समूहों को तीन करोड़ 75 लाख रुपये ऋण वितरित

विकास भवन के रानी दुर्गावती सभागार में हुआ ऋण वितरण कार्यशाला का आयोजन

ऋण के लिए लंबित 550 पत्रावलियों का 30 नवंबर तक हो जाएगा निस्तारण

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत विकास भवन के रानी दुर्गावती सभागार में ऋण वितरण कार्यशाला का मंगलवार को आयोजन किया गया। अध्यक्षता सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य ने की। इस दौरान 344 समूहों को तीन करोड़ 75 लाख रुपये का डेमो चेक समूह के सदस्यों को सौंपा गया। बैंकों में लंबित तकरीबन 550 ऋण आवेदन पत्रावलियों का 30 नवंबर तक निस्तारण किए जाने की बात कही गई। विकास भवन में आयोजित कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिशन शक्ति और लखपति महिला कार्यक्रम के तहत दिए गए सीसीएल के लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण किया गया। उपयुक्त स्वतः रोजगार भइयनलाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसके आधार पर स्वयं सहायता सदस्यों को बैंक शाखा से ज्यादा से ज्यादा आजीविका कार्य के लिए सीसीएल का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। लीड बैंक मैनेजर रविशंकर ने इंडियन बैंक द्वारा लखपति महिला कार्यक्रम अंतर्गत चलाए जा रहे व्यक्तिगत

कार्यशाला में डेमो चेक के साथ समूह सदस्य।

सीसीएल की जानकारी दी गई। इस संबंध में महिलाओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया गया। बैंक की विभिन्न शाखाओं में समूह की पत्रावली लंबित हैं, जिनमें सेंट्रल बैंक 40, आर्यावर्त बैंक 430, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 30, इंडियन बैंक 50 पत्रावली अभी लंबित है जिनको 30 नवंबर तक निस्तारित करने के लिए कहा गया। कार्यशाला में सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा 344 समूहों को 3 करोड़ 75 लाख का डेमो चेक समूह सदस्यों को प्रदान किया गया। कार्यशाला में जोनल मैनेजर इंडियन बैंक,अग्रणी जिला प्रबंधक रविशंकर, बड़ोखर ब्लॉक के समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक आशुतोष , प्रभात, राकेश, ब्रजेश साहित समूह सदस्य व बैंक सखी, कैडर माया, आरती, भानमती सुनीता, विनीता, निराशा व एनआरएलएम से जिला मिशन प्रबन्धक शालिनी जैन, सुनील कुमार, प्रवीण कंचनी, अरुण लौर के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबन्धक धर्मेंद्र जायसवाल व राकेश सोनकर ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages