भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मुआवजा न मिला तो होगा बड़ा आंदोलन की चेतावनी
बांदा, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के चित्रकूटधाम मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान नेताओं ने बताया कि जिले में हो रहे खनन के चलते बालू खदान माफियाओं द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। चेतावनी देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि प्रतिबंधित मशीनों द्वारा किसानों के खेतों को बर्बाद करने के बाद उनको अगर उचित मुआवजा न मिला तो भारतीय किसान यूनियन बालू माफियाओं के खिलाफ बड़े किसान आंदोलन का आगाज करेगा। दो दिन पूर्व बालू खदान मरौली खंड संख्या 5
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए भाकियू पदाधिकारी |
के संचालक के गुर्गों द्वारा खनिज विभाग की संभावित कार्यवाही के डर से प्रतिबंधित मशीन पोक लैंड की भारी संख्या को छुपाने की अफरा- तफरी में गरीब किसानों के खेत नदी पार कर रौंद डाले। प्रतिबंध मशीनों के की संख्या 13 से 15 के बीच में थी। साथ ही पोकलैंड मशीनों के वीडियो भी बनाए गए। भारतीय किसान यूनियन के मंडल मीडिया प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि जनपद पर लगभग 12 दिन 14 बालू खदान संचालित होने की संभावना है, जिनसे स्थानीय किसानों काफी परेशानीओ के साथ शोषण का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment