गंभीर रूप से घायल चार लोगों को किया गया रेफर
नरैनी, के एस दुबे । आटो में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। चार घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को सवारियों से भरी ऑटो गाड़ी नरैनी आ रही थी तभी पीछे से आ रही पिकप ( लोडर) गाड़ी ने अतर्रा थाना क्षेत्र के राधेश्याम पुरवा के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार कर भाग गया जिससे ऑटो खंती में जाकर पलट गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हों गए । घटना के समय पीछे से रही सचल पशु चिकित्सालय वाहन (मोबाइल वेटनरी यूनिट ) में डॉ पुष्पेंद्र, चालक विजय कुमार व देवेंद्र प्रताप
सीएचसी में उपचार कराने को पहुंचे घायल यात्री |
ने सभी घायलों को अपने वाहन में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाकर भर्ती कराया । ऑटो में सुनीता 40 वर्ष पत्नी रामप्रताप , मीनू 25 वर्ष पत्नी विजय कुमार, किरण 34 वर्ष पत्नी राम अवतार, सुमित्रा 48 पत्नी नत्थू, कुंजी 50 पत्नी रामहित, सुधियां 60 वर्ष, आदिल 10 वर्ष, खुशी 14 वर्ष, उमाशंकर 30 वर्ष, राम करण 24 वर्ष , श्यामकली 20 गंभीर रूप से घायल हो गए यह सभी कस्बा नरैनी के निवासी है यह सभी लोग मौदहा में खमरिया बाबा के स्थान में गए हुए थे जो ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो से अपने घर नरैनी आ रहे थे । स्वास्थ्य केंद्र में डॉ चेतना द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुनीता, किरण, सुधियां, आदिल की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment