सरस्वती विद्या मंदिर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को दिलाई गई नियम पालन की शपथ
बांदा, के एस दुबे । क्षेत्राधिकारी यातायात और निरीक्षक यातायात ने सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित यातायात जागरुकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही यातायात नियमों के पालन के लिए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को शपथ दिलाई गई। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने के लिए की जा रही कार्यवाही के तहत 11 नवंबर को सीओ यातायात राजवीर सिंह गौर व निरीक्षक यातायात राजेश चंद्र मिश्र ने सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित यातायात जागरुकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दुर्घटना से बचने के लिये दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, मोटरसाइकिल पर तीन
कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं |
सवारी न बैठने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने सम्बन्धी आवश्यक बातें बताई गईं। साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया। यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुये नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने, बिना नम्बर प्लेट या गलत नम्बर प्लेट के वाहन न चलाने तथा ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने के लिये जागरुक किया गया । यातायात नियमों के पालन के लिए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, पीयूष मिश्रा (मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा) सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment