बीज मिनी किट पाकर गदगद नजर आए किसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 12, 2024

बीज मिनी किट पाकर गदगद नजर आए किसान

जसपुरा में राज्यमंत्री ने किया मिनी किट का वितरण

बांदा, के एस दुबे । जसपुरा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत मंगलवार को ब्लाक में क्षेत्रीय किसानों को निशुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के अलावा ब्लाक प्रमुख राजकुमारी और उनके प्रतिनिधि महेश निषाद भी मौजूद रहे। मिनी किट वितरण के साथ ही किसानों का हौसला बढ़ाया गया। खंड विकास अधिकारी गरिमा अग्रवाल ने राज्यमंत्री रामकेश निषाद को समृति चिन्ह भेंट किया। एडीओ एजी वीरबहादुर सिंह कृषि रक्षा इकाई जसपुरा व सदस्य, भूमि संरक्षण अधिकारी

किसानों को मिनी किट वितरित करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद

अब्दुल हमीब खां, विजय कुमार की मौजूदगी में यह वितरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस पहल के अंतर्गत 670 किसानों को चना, मसूर अलसी, आदि का मिनीकिट प्रदान किए गए, जिससे फसल उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इस मौके पर अधिकारियों ने किसानों को बीज के उचित उपयोग और कृषि में नई तकनीकों के लाभ के बारे में जानकारी भी प्रदान की। वितरण समारोह में राकेश सिंह दादा, राजबहादुर सिंह, प्रकाश सिंह सेंगर, जगभान सिंह, बाबूराम प्रजापति, नारायण सिंह, गोरे सिंह, शैलेन्द्र सिंह, साहिब सिंह, ब्रजनन्द किशोर,सुशील मिश्रा आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages