वीएचएसएनसी से होता है स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का चिन्हीकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 12, 2024

वीएचएसएनसी से होता है स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का चिन्हीकरण

स्वास्थ्य समिति में ग्राम स्तरीय स्टेक होल्डर्स शामिल

स्टेक होल्डर्स खुलकर करें बात, गतिविधियों पर करें सवाल

नरैनी ब्लाक सभागार में वनांगना ने आयोजित की बैठक

बांदा, के एस दुबे । ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) ग्राम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से नियोजित प्रमुख पहलों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसे एक ऐसे मंच के रूप में भी माना जा सकता है जिसके माध्यम से सभी चिन्हित ग्राम स्तर की आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है। यह बातें लखनऊ से आए रिसोर्स परसन प्रवेश वर्मा ने कहीं। नरैनी खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित स्टेक होल्डर्स की बैठक में उन्होने कहा कि आम तौर पर प्रत्येक वीएचएसएनसी में 12-15 सदस्य होते हैं, जहां पीआरआई सदस्य अध्यक्ष की भूमिका निभाता है और आशा संबंधित वीएचएसएनसी की संयोजक या सदस्य सचिव होती है। प्रत्येक वीएचएसएनसी को गांव स्तर की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर वित्तीय वर्ष में 10000 रुपये की अनटाइड फंड

बैठक के दौरान शामिल सदस्यगण व अन्य

दी जाती है, जिसे गांव स्वास्थ्य योजना के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। डारेक्टर पुष्पा शर्मा ने बताया कि ग्राम स्तर पर मिलने वाली सेवा और उनकी निगरानी करने वाली समिति की संपूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी है। तभी एक-दूसरे का सहयोग किया जा सकता है। वारिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज़ ने स्टेक होल्डर्स से कहा कि सभी को अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। जिम्मेदारों से सवाल करके समस्याओं का स्थाई समाधान निकालना चाहिए। अपने पद की भूमिकाओं पर गर्व से कार्य करना चाहिए। बैठक का संचालन करते हुए शोभा देवी ने सभी का स्वागत किया। श्यामकली ने सभी का आभार व्यक्त किया। फरजाना व राजेंद्र कुमार ने व्यवस्था संभाली। इस मौके पर प्रधान, आशाबहू, आंगनबाड़ी, टीचर्स समेत कम्युनिटी लीडर्स विमला, ज्ञान, आशु, रोशनी, बबली, सोनी, राजकुमारी, अरविन्द, बुधविलास, रीमा, अर्चना, रीना, आतिफा आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages