कछार पुरवा में बाल मेला का आयोजन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बाल दिवस पर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मार्च 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सभी बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशंस के तहत सभी बच्चों को बीस ग्राम चिक्की मूंगफली के दाने, भुना चना, रामदाना, गुड़ की लड्डू देने को आदेश दिया। गुरुवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछारपुरवा में खंड शिक्षाधिकारी ने मैदान में सभी बच्चों को चिक्की बांटी। इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में शासन के निर्देश पर न्यूट्रिशंस से भरपूर सामग्री बांटे। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। बच्चों की लगाई दुकानों का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने सभी बच्चों के स्टलों की जानकारी ली। विद्यालय के स्टाफ को बधाई दिया। प्रजायत यत्न संस्था के अमित, नीलू व प्रेमचंद मौजूद रहे। बाल दिवस पर खेलकूद एवं चार्ट बनवाया गया। बच्चों को पुरस्कार बाटे। कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर सिंह ने किया। उषा रानी त्रिपाठी ने सभी लोगों को
बच्चों को चिक्की बांटते। |
बाल दिवस पर कहा कि बाल मेला बच्चों के किसी त्योहार से काम नहीं है। इसको बहुत ही सुंदरता से मनाना चाहिए। ये मेला बच्चे की छुपी प्रतिभाओं को निखरता है। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे देश का भविष्य है। उनकी प्रतिभा को पूरी तरह निखारना चाहिए। इस मौके पर रचना यादव, सुशील पांडे, सरला देवी, गरिमा सिंह, दीपा देवी, ममता देवी, रंजन चंदेल, प्रियंका द्विवेदी, गीतांजलि सिंह, सियाराम सिंह, सुनीता देवी, नीलम देवी, नीलू देवी समेत तमाम बच्चे व अध्यापकों, अभिभावकों ने बाल मेला का आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment