बिना फ्री होल्ड कराये नजूल भूमि पर निर्माण का मामला
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पालिका कर्वी ने बिना फ्री होल्ड कराए नजूल भूमि पर निर्माण कार्य व दर्जनों हरे-भरे सागौन के पेड़ों की कटाई को लेकर सांसद कृष्णा देवी पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी, प्रमुख सचिव नगर विकास, मुख्य सचिव यूपी सरकार, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। गुरुवार को सांसद पटेल ने पत्र में कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना अवैध निर्माण कार्य कराया और फ्री होल्ड कराने की प्रक्रिया भी नहीं अपनाई। तुलसी स्मारक सभा की जमीन पर चल रहे निर्माण के संबंध में कोई आधिकारिक
सांसद कृष्णा देवी पटेल। |
प्रस्ताव नहीं लिया गया और प्राधिकरण से निर्माण का नक्शा भी पास नहीं करवाया गया। इस मामले में पूर्व सभासद सुशील श्रीवास्तव ने आवाज उठाई। जांच में सामने आया कि नगर पालिका ने बिना वन विभाग की अनुमति के सागौन के पेड़ों की कटाई कर दी। जो कि वन कानून का सीधा उल्लंघन है। प्रभारी वनाधिकारी की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के पुल घाट स्थित गौशाला में सागौन की लकड़ियां बरामद कीं। इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा। जबकि सदर एसडीएम ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस जारी किया था। सांसद ने अपने पत्र में इस प्रकरण की जांच के लिए गैर जनपद के उच्चाधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति गठित करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment